कैमूर जिले में बस और ट्रक की टक्कर, एक की मौत, एक दर्जन घायल
0
September 15, 2025
बिहार के कैमूर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार देर रात दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवरब्रिज के पास एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। दुर्गावती थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज गति से आ रही थी और सामने से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया।
फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है और पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
बिहार से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।
