पटना। बिहार की सियासत में जुबानी जंग जारी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर पोस्ट डालकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने तेजस्वी यादव के नाम के एक-एक अक्षर को डिकोड करते हुए उन पर राजनीतिक कटाक्ष किया।
नीरज कुमार ने पोस्ट में लिखा कि तेजस्वी यादव की राजनीति केवल छल और पाखंड पर टिकी है। उन्होंने दावा किया कि जनता बार-बार ऐसे नेताओं को नकार चुकी है, जो सिर्फ परिवारवाद और निजी स्वार्थ की राजनीति करते हैं।
इससे पहले भी नीरज कुमार कई बार तेजस्वी यादव पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोल चुके हैं। जदयू का आरोप है कि महागठबंधन की राजनीति केवल बिहार को भ्रमित करने और जातिगत समीकरणों के आधार पर सत्ता हासिल करने की कोशिश है।
👉 बिहार की राजनीति की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।