मीनापुर। बिहार के पूर्व मंत्री और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव मंगलवार की शाम मीनापुर पहुंचे। यहां वे टीम तेज प्रताप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीनापुर स्थित रामकृष्ण हाईस्कूल गेट पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को जल से धोकर साफ किया और उस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने गांधीजी के विचारों और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
स्थानीय लोगों ने भी इस मौके पर विधायक का स्वागत किया और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
बिहार की राजनीति और नेताओं की गतिविधियों से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।