सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव के समीप शनिवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
जख्मी युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी विजय ओझा के 26 वर्षीय पुत्र शिवम् उर्फ विक्रम सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विजय ओझा के भाई भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। स्वजन उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अस्पताल पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी हुई है। गोलीबारी की इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज