पटना। नगर विकास एवं आवास विभाग से मिले नोटिस के जवाब में पटना की महापौर सीता साहू ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई दी। महापौर ने विभाग की दो सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट को पूर्वनिश्चित बताते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
सीता साहू ने कहा, "मैंने कभी किसी निर्देश का जानबूझकर उल्लंघन नहीं किया। विभाग के अधिकारी और नगर आयुक्त ने जांच प्रक्रिया और रिपोर्ट तैयार करने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया है। यह सब मुझसे बदला लेने के लिए किया गया है।"
महापौर ने यह भी आरोप लगाया कि जांच समिति के समक्ष उन्हें व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर कभी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और विभाग में अफसरशाही हावी हो गई है, जिससे जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है।
👉 पटना नगर निगम और बिहार राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।