भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय जायसवाल ने आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) के निर्माण को लेकर उठ रहे सवालों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस आरओबी के पहुंच पथ (एप्रोच रोड) के निर्माण को लेकर एनएचएआई ने खुद आरटीआई के जरिए दिए गए जवाब में यह स्पष्ट कर दिया है कि इसके लिए किसी भी प्रकार का भू-अर्जन (लैंड एक्विजिशन) नहीं किया गया है।
संजय जायसवाल ने कहा कि जब भू-अर्जन हुआ ही नहीं, तो मार्गरेखन (रूट एलाइन्मेंट) में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दल और कुछ लोग इस मुद्दे पर बेवजह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि एनएचएआई का आधिकारिक जवाब स्थिति को साफ करता है।
👉 बिहार की राजनीति और विकास कार्यों से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।