बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति और भी गरमा गई है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति खड़ी की है।
इन आरोपों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने करीबी मंत्री से जवाब मांगने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले जेडीयू के ही एमएलसी एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने सार्वजनिक रूप से कहा कि अशोक चौधरी को इन आरोपों पर सफाई देनी चाहिए।
अब जेडीयू की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ाते हुए कहा है कि जनता के बीच जाने से पहले सरकार को पारदर्शिता दिखानी होगी।
चुनाव से ठीक पहले अपनी ही सरकार और सहयोगियों के निशाने पर आए अशोक चौधरी की चुप्पी ने सियासी हलचल और तेज कर दी है।
👉 बिहार चुनाव और सियासी घमासान की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।