संवाद
औरंगाबाद। जिले के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर मुंशी बिगहा गांव के समीप रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान रोहतास जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रूप में हुई है। इनमें सासाराम थाना क्षेत्र के सागर आठवां गांव निवासी केशव विंद की पत्नी फुलेश्वरी देवी, शिवसागर थाना क्षेत्र के उसहर गांव निवासी उमा शंकर की पत्नी सीता देवी, एवं चेनारी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी नन्हक देवी शामिल हैं।
वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल इतरवा देवी, सीताराम शाह, मालती देवी, सविता देवी, नीलम देवी समेत अन्य दो यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी यात्री सासाराम से टेंपो द्वारा कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज.