पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मिलने पटना के मौर्या होटल पहुंचे। विधानसभा चुनाव से पहले यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू और भाजपा के बीच सहमति बनाने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी की हम (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी की तरफ से सीटों की डिमांड पर अभी सहमति नहीं बन सकी है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश और शाह की यह मुलाकात सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकती है। हालांकि, औपचारिक घोषणा का सभी को इंतजार है।
बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए की रणनीति से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।