गाजियाबाद। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद की एक सोसाइटी में छापा मारकर साइबर ठगों के मददगार गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग साइबर फ्रॉड करने वालों को कमीशन पर म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराता था।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लोगों को बड़े करेंसी नोटों के बदले ज्यादा अमाउंट में छोटे नोट देने का लालच भी देता था। लेकिन मौका मिलते ही उन्हें रद्दी थमा कर ठग लेता था। गिरोह के इस फर्जीवाड़े से कई लोग शिकार हो चुके हैं।
फिलहाल एसटीएफ ने गैंग से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की तलाश की जा रही है।
👉 साइबर क्राइम और प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।