पटना। बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में बुधवार से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गैर-आपात सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
मंगलवार को ही अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने काला पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहने से गंभीर मरीजों को कुछ राहत मिलेगी।
👉 बिहार स्वास्थ्य से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।