पटना। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीमांचल की सियासत गर्म हो गई है। सीमांचल के चार जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक के दिग्गज नेता सक्रिय हो गए हैं।
इस बार सीमांचल में चौतरफा मुकाबला देखने को मिलेगा।
सत्ता पक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए एनडीए पूरी ताकत से मैदान में है।
वहीं महागठबंधन सीटों पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटा है।
इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) भी चुनावी रणभूमि में डटे हुए हैं।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सीमांचल का गणित इस बार बिहार की सत्ता की दिशा तय कर सकता है। यही वजह है कि यहां हर पार्टी अपना पूरा जोर आजमा रही है।
👉 बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर हलचल के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।