बिहार सहित पूरे देश में इस समय दुर्गा पूजा की धूम है। राजधानी पटना में भी मां दुर्गा की आराधना को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
इसी बीच मोकामा विधायक नीलम देवी भी अपने बच्चों के साथ डाकबंगला चौराहे पर बने दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने अपने दोनों बेटों के साथ माता रानी की पूजा-अर्चना की।
नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। इसी क्रम में विधायक नीलम देवी ने भी मां महागौरी की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
बिहार के अलग-अलग जिलों में भी दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
👉 बिहार और आसपास की खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।