पटना। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर पटना की सड़कों पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और मुकेश सहनी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मार्च किया।
डाकबंगला चौराहे पर बने मंच से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा –
"यह यात्रा बिहार से शुरू हुई है। हमने इसे वोटर अधिकार यात्रा नाम दिया। महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव चोरी किया गया था, यह सौ फीसदी सच है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 1 करोड़ नए वोटर वोटर लिस्ट में जोड़े गए और सभी नए वोट बीजेपी को मिले।"
राहुल गांधी के इस बयान के बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की। वहीं, तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि महागठबंधन ही बिहार के असली हितों की रक्षा करेगा।
👉 बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।