भागलपुर। बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों का हमला लगातार जारी है। सोमवार शाम जमालपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन के सी-4 कोच पर फिर से पत्थरबाजी की गई।
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही शाम 5:15 बजे बाराहाट-मंदारहिल के समीप पंजवारा क्रॉसिंग से गुजरी, कुछ लोगों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक बड़ा पत्थर इमरजेंसी विंडो पर लगा जिससे शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इसके अलावा दो अन्य खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।
घटना के दौरान यात्रियों में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार लोगों को जागरूक करने और अपील करने के बावजूद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं। दोषियों की पहचान कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
👉 रेलवे से जुड़ी हर बड़ी खबर और बिहार की ताजा घटनाओं के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।