पटना। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बात भी की थी।
ओवैसी ने यह भी दावा किया कि AIMIM ने RJD से यह तक वादा किया था कि अगर गठबंधन उन्हें जीतने पर मंत्री पद भी न दे, तब भी उनकी पार्टी गठबंधन का हिस्सा बनेगी। इसके बावजूद लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
ओवैसी के इस खुलासे से बिहार में चुनावी राजनीति और भी गरमा गई है। माना जा रहा है कि महागठबंधन के अंदरखाने में सीट बंटवारे और सहयोगी दलों को लेकर कई तरह की असहमति है।
बिहार की राजनीति और चुनावी हलचल से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।