पटना। करोड़ों रुपये के नोट जलाने और भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति बनाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। राय के ठिकानों पर एक बार फिर आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई (EOU) की टीम ने छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में समस्तीपुर में राय की नई संपत्तियों का पता चला है। जांच में सामने आया है कि विनोद राय ने आय से 3 करोड़ 38 लाख रुपये अधिक की अवैध संपत्ति बनाई है।
गौरतलब है कि विनोद राय पहले भी भ्रष्टाचार और करोड़ों की काली कमाई के मामले में सुर्खियों में रह चुके हैं। उनके खिलाफ कई बार विभागीय और कानूनी कार्रवाई हो चुकी है।
👉 बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।