बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले की रात प्रत्याशियों के लिए बेहद लंबी और बेचैन कर देने वाली साबित हो रही है। चुनावी समर में साम-दाम-दंड-भेद की सारी रणनीतियां अपनाने वाले प्रत्याशी अब सिर्फ एक ही सवाल में उलझे हैं — जीत होगी या हार?
एग्जिट पोल आने के बाद जहां कुछ दलों के खेमों में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है, वहीं कई उम्मीदवार तनाव और चिंता में डूबे नजर आ रहे हैं। किसी ने अपने समर्थकों को पार्टी ऑफिस बुलाकर मिठाइयां मंगवाई हैं तो कुछ प्रत्याशी घर में परिवार के साथ मतगणना से पहले पूजा-पाठ में जुटे हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज है। उम्मीदवारों के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने नेताओं के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। वहीं, कई जगहों पर रातभर रणनीति बैठकें चल रही हैं ताकि मतगणना के दौरान हर राउंड की बारीकी से निगरानी रखी जा सके।
बिहार में 14 नवंबर को मतगणना होगी और उसके बाद साफ हो जाएगा कि जनता ने इस बार किस पर भरोसा जताया है।
बिहार चुनाव के हर अपडेट और नतीजों की सटीक खबरों के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।