बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे — तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव — इस बार एक ही जिले वैशाली से चुनाव मैदान में हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से जबकि तेज प्रताप यादव महुआ सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।
चूंकि दोनों सीटें एक ही जिले में आती हैं, इसलिए माना जा रहा था कि मतगणना एक ही केंद्र पर होगी, लेकिन प्रशासन ने दोनों की मतगणना की व्यवस्था अलग-अलग केंद्रों पर कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, राघोपुर सीट की मतगणना हाजीपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी, जबकि महुआ सीट के मतों की गिनती वैशाली कॉलेज, हाजीपुर में की जाएगी। प्रशासन ने यह व्यवस्था सुरक्षा और सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए की है।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पारंपरिक रूप से राजद का गढ़ मानी जाती है, जबकि तेज प्रताप यादव की महुआ सीट पर इस बार मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है।
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना और नतीजों से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।