बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं। चुनाव में मिले बड़े जनादेश का जश्न मनाने के लिए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान को शपथग्रहण समारोह के लिए चुना गया है।
सूत्रों के अनुसार, शपथग्रहण 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जहां भारी जनसभा और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी की तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री और एनडीए के दिग्गज होंगे शामिल
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य, भाजपा–जेडीयू और एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।
इसी मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नए उपमुख्यमंत्री, और कुछ चुनिंदा मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
तारीख पर अंतिम मुहर पीएमओ से
हालांकि आयोजन 20 नवंबर को तय किया गया है, लेकिन अंतिम मुहर सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की सहमति के बाद लगेगी।
बताया जा रहा है कि यह समारोह बुधवार या गुरुवार को भी हो सकता है, लेकिन इसका फैसला पीएम की उपलब्धता के आधार पर होगा।
2015 की याद फिर ताज़ा
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी नीतीश कुमार ने भारी जनादेश मिलने पर गांधी मैदान में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
इस बार भी ऐतिहासिक स्थल पर शपथ के जरिए एनडीए अपनी जीत का वृहद जन-उत्सव करने की तैयारी में है।
बिहार की नई सरकार और शपथग्रहण से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।