बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस मामले में जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जहां राजद ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए, वहीं अब जदयू ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है।
जदयू की ओर से कहा गया है कि तेजस्वी यादव नैतिकता की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के टिकट वितरण की हकीकत कुछ और है। जदयू ने आरोप लगाया कि राजद ने इस चुनाव में 76% ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिन पर आपराधिक छवि या गंभीर मामले दर्ज हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि राजद को पहले अपने घर को देखना चाहिए, फिर दूसरों पर सवाल उठाना चाहिए।
जदयू ने दावा किया कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी कानून के तहत की गई है, लेकिन राजद मामलों को राजनीतिक रंग दे रही है। पार्टी ने तेजस्वी यादव से पूछा कि वे बताएं कि क्या वे आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों का समर्थन वापस लेंगे या सिर्फ बयानबाजी करेंगे?
मोकामा कांड का असर अब चुनाव प्रचार में भी साफ दिखने लगा है। दोनों गठबंधनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो चुके हैं और आने वाले दिनों में सियासी हमले और तीखे हो सकते हैं।
बिहार चुनाव की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज