बिहार चुनाव के बीच एक चुनावी रैली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि बिहार की बंद चीनी मिलों को अगले पाँच वर्षों में फिर से चालू किया जाएगा। शाह ने इसे बिहार में रोजगार सृजन की दिशा में एनडीए सरकार का संकल्प बताया।
गृहमंत्री के इस वादे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने कहा—
> “हाथ जोड़िए उनसे, बोलिए कि बिहार को माफ करें। कितना जुमला बोलेंगे?”
तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर वादा करके भूल जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में बंद चीनी मिलों को चालू करने का वादा कई बार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बिहार की राजनीति में चीनी मिलों का मुद्दा हमेशा से चुनावी वादों का हिस्सा रहा है, ऐसे में अमित शाह के इस बयान ने चुनावी बहस को नया मोड़ दे दिया है।
बिहार चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज