बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज कई सीटों पर रोमांच चरम पर रहने वाला है। मैदान में ऐसे उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनकी मौजूदगी ने चुनाव को बेहद हाईप्रोफाइल बना दिया है।
कई सीटों पर आज राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। किसी क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री की साख की परीक्षा होगी, तो कहीं भोजपुरी फिल्म स्टार की लोकप्रियता की असली परीक्षा ईवीएम में दर्ज होगी। वहीं, कुछ सीटों पर किन्नर उम्मीदवार भी जनता के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प बन गया है।
चुनावी माहौल में आज फैसला मतदाताओं के हाथ में है—शाम तक वोटिंग के बाद किसकी किस्मत ईवीएम में कैद होगी, इसका पता counting वाले दिन ही चलेगा, लेकिन जनता में जोश और उत्साह साफ देखने को मिल रहा है।
बिहार चुनाव की हर हॉट सीट, लीडरशिप बैटल और ग्राउंड रिपोर्ट के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।