बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक मुकाबलों से ज्यादा चर्चा लालू परिवार के भीतर की सियासी खींचतान की हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित किए जा चुके लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार अपनी अलग राह पर चलते हुए चुनाव मैदान में डटे हैं।
तेजप्रताप यादव अपनी नई पार्टी बनाकर जिस अंदाज में चुनाव लड़ रहे हैं, उसने इस बार मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। वह खुद महुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के खिलाफ जोरदार तरीके से ताल ठोक रहे हैं।
जनसभा के दौरान तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर राजद नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि “अब राजद में लालू प्रसाद यादव का सिद्धांत खत्म हो चुका है।” उन्होंने साफ कहा कि पार्टी की असली दिशा और विचारधारा से समझौता किया गया है।
रविवार को भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी बरूण देव के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु शंकर पांडे ने की, जबकि संचालन सत्येंद्र सिंह ने किया।
तेजप्रताप का यह बयान साफ संकेत देता है कि बिहार चुनाव में भाई बनाम भाई की लड़ाई सियासी पिच को और गर्म करेगी।
बिहार चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।