संवाद
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गोरखपुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान वैशाली एक्सप्रेस से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से करीब एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है।
सूत्रों के अनुसार, युवक इन रुपयों को बिहार के मोकामा ले जाने की तैयारी में था। चुनावी माहौल को देखते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम वैशाली एक्सप्रेस में जांच कर रही थी।
जांच के दौरान जब टीम एसी कोच के पास पहुंची, तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें नोटों के कई बंडल बरामद हुए। गिनती में रकम करीब एक करोड़ रुपये निकली।
फिलहाल जीआरपी ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नकदी कहां से आई और इसका चुनाव से क्या संबंध है। आयकर विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।
चुनावी मौसम में नकदी की यह बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
चुनाव और बिहार की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज.