बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़े राजनीतिक वादे किए हैं। रविवार को उन्होंने बाढ़, खुसरूपुर और मोकामा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बाढ़ को जिला बनाया जाएगा। साथ ही घोषणा की कि जिस परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है, ऐसे परिवारों में एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
बाढ़ के राधाकृष्ण मंदिर मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाई, दवाई और सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी।
खुसरूपुर के बड़ा हसनपुर स्थित सामना मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा—
> “हमारी सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और बिहार को विकास की नई दिशा मिलेगी। जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं — तेजस्वी की जुबान पक्की।”
तेजस्वी ने मोकामा की रैली में कहा कि महागठबंधन बिहार को भय, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएगा।
बिहार चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए — मिथिला हिन्दी न्यूज