वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी के बाद MLA–MLC को हर माह 1.65 लाख रुपए मिलेंगे
बिहार सरकार ने विधायक (MLA) और विधान परिषद सदस्य (MLC) के वेतन और भत्तों में संशोधन किया है। नए प्रस्ताव के लागू होने के बाद अब एक विधायक/एमएलसी को हर महीने कुल 1.65 लाख रुपये प्राप्त होंगे।
नया वेतन–भत्ता संरचना (अनुमानित विभाजन)
- मूल वेतन
- निर्वहन भत्ता (Constituency Allowance)
- संचार भत्ता (Communication Allowance)
- यात्रा एवं अन्य भत्ते
इन सभी को मिलाकर कुल राशि लगभग ₹1,65,000 प्रति माह बनती है।
सरकार का कहना है कि बढ़ती जिम्मेदारियों और महंगाई को देखते हुए यह संशोधन किया गया है।
वहीं विपक्ष ने सवाल उठाया है कि आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा हुआ है, ऐसे में विधायकों के वेतन बढ़ाने का निर्णय उचित नहीं है।
बिहार में मौजूदा सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य इस नए वेतनमान का लाभ उठाएंगे।
राजनीति एवं बिहार की ताज़ा अपडेट्स के लिए पढ़ें — मिथिला हिन्दी न्यूज