बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली बड़े स्तर की हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपनी पराजय की समीक्षा में गंभीरता से जुट गया है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लगातार दूसरे दिन हार के कारणों पर मंथन जारी है, जहां वरिष्ठ नेता अपनी राय और रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी भी समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे। लेकिन उनका अंदाज़ सभी का ध्यान खींच गया—वे ऑटो रिक्शा में बैठकर राजद कार्यालय पहुंचे।
सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि वे ऑटो से उतरते हुए नजर आ रहे हैं।
राजद के अंदरूनी समीक्षा में हार के कारणों पर गहन चर्चा हो रही है—चाहे वह संगठनात्मक कमजोरी हो, उम्मीदवार चयन की गलती, गठबंधन सहयोगियों के साथ तालमेल की कमी या फिर जनसंपर्क में कमी।
बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी की नई रणनीति और पुनर्गठन पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बिहार की राजनीति की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज.