बिहार और झारखंड के आपराधिक नेटवर्क का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोढ़ा गैंग के पास से करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 10 लाख रुपये की चांदी बरामद की है। यह जेवरात झारखंड के रांची सदर थाना क्षेत्र में हुई छिनतई की घटना से जुड़ी बताई जा रही है।
कैसे खुला मामला?
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के अनुसार, रांची के सदर थाना क्षेत्र में हाल ही में बदमाशों ने सोने और चांदी के जेवरात छीन लिए थे।
घटना के बाद रांची पुलिस ने कटिहार पुलिस से संपर्क किया
दोनों राज्यों की संयुक्त टीम बनाई गई
कोढ़ा गैंग के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की गई
बड़ी उपलब्धि
12 करोड़ रुपये का सोना बरामद
करीब 10 लाख रुपये की चांदी भी मिली
यह बरामदगी दोनों राज्यों की पुलिस की समन्वित कार्रवाई का नतीजा है
यह घटना साफ करती है कि आपराधिक गिरोह अब राज्य सीमाओं से परे नेटवर्क फैला चुके हैं, लेकिन पुलिस की त्वरित और संयुक्त कार्रवाई ने इस गैंग को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
बिहार और आसपास की क्राइम अपडेट के लिए पढ़ते रहें—मिथिला हिन्दी न्यूज।