घना कोहरा बना रेल यातायात की राह में बाधा, पटना–दानापुर से चलने वाली 24 से अधिक ट्रेनें घंटों लेट

संवाद 

उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण पटना और दानापुर जंक्शन से आने-जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें एक घंटे से लेकर 11 घंटे से भी ज्यादा विलंबित रहीं। दृश्यता बेहद कम होने के चलते ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित करनी पड़ी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पटना और दानापुर जंक्शन से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनों में हावड़ा–दुरंतो एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से चली, जबकि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे 23 मिनट विलंब से रवाना हुई। विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे, मगध एक्सप्रेस 6 घंटे 47 मिनट और बक्सर वीकली सुपरफास्ट लगभग 9 घंटे लेट रही। वहीं ब्रह्मपुत्र मेल 8 घंटे और कुंभ एक्सप्रेस करीब 6 घंटे विलंबित रही।

लंबी दूरी की ट्रेनों की स्थिति भी बेहद खराब रही। उधना से पटना आने वाली पटना पूजा स्पेशल 8 घंटे 41 मिनट की देरी से पहुंची, जबकि मैसूर पूजा स्पेशल सबसे अधिक 11 घंटे 14 मिनट विलंब से चली। गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, पटना एक्सप्रेस 3 घंटे और कोटा–पटना एक्सप्रेस 1 घंटे 24 मिनट देरी से चली।

इसके अलावा राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 47 मिनट और दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे 18 मिनट विलंबित रही। फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे, जबकि बैंगलुरु से दानापुर आने वाली दानापुर पूजा स्पेशल 9 घंटे 51 मिनट लेट रही।

रेल प्रशासन के अनुसार कोहरे की स्थिति बनी रहने तक ट्रेनों की गति नियंत्रित रखी जा रही है, जिससे यात्रियों को कुछ और समय तक देरी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन आने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.