संवाद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने और सनसनीखेज मामला सामने आया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में घर की छत पर खेल रही महज तीन साल की मासूम बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई। इस घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली कहां से और कैसे आई।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब बच्ची घर की छत पर लगे टीन शेड के नीचे खेल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और बच्ची के सिर से खून बहने लगा। परिजन पहले इसे किसी ठोस वस्तु से लगी चोट समझ बैठे और घबराहट में बच्ची को पास के एक निजी अस्पताल ले गए।
निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में इसे सामान्य चोट मानते हुए सिर में टांके लगा दिए और बच्ची को घर भेज दिया। लेकिन शाम होते-होते बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां की गई गहन जांच में डॉक्टरों ने बच्ची के सिर में गोली फंसी होने की पुष्टि की, जिससे सभी स्तब्ध रह गए।
हालांकि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्ची को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है और उसकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
उधर, सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के मकानों, छतों और संभावित फायरिंग एंगल की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हर्ष फायरिंग का मामला है या कहीं से चली भटकी हुई गोली बच्ची को लगी है।
इस रहस्यमयी घटना ने एक बार फिर शहरी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और अवैध हथियारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देश और प्रदेश की ऐसी ही अहम खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज