दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में बुधवार को लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) घोटाले से जुड़े मामले में अहम सुनवाई हुई। अदालत ने लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य आरोपियों पर आरोप तय करने से जुड़े आदेश को एक बार फिर टाल दिया है।
5 दिनों की मिली राहत
अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 नवंबर तय की है। इससे लालू परिवार को 5 दिनों की अंतरिम राहत मिल गई है।
क्यों टला आदेश?
सुनवाई के दौरान अदालत को आरोप तय करने से संबंधित कुछ प्रक्रियात्मक बिंदुओं पर और विचार की जरूरत महसूस हुई, जिसके चलते आदेश को आगे बढ़ा दिया गया। इससे पहले भी अदालत कई बार आदेश को टाल चुकी है।
क्या है मामला?
लैंड फॉर जॉब केस में आरोप है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी। इस मामले में उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्री मीसा भारती और अन्य पर भी आरोप तय किए जाने हैं।
अगली सुनवाई में यह स्पष्ट होगा कि अदालत इस मामले में आगे की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ाती है।
देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज.