जमुई। बिहार के जमुई जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। रविवार देर रात बदमाशों ने जेवर कारोबारी मुकेश साह के घर पर धावा बोलते हुए करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। वारदात को अंजाम देने के लिए डकैत दुकान के रास्ते मकान में घुसे थे।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल सटाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और करीब दो घंटे तक घर में उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने घर में रखे जेवरात, नकदी और कीमती सामान समेट लिया। विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट की गई और बच्चों को उठा लेने की धमकी देकर पूरे परिवार को खामोश रहने पर मजबूर कर दिया गया।
डर के साये में मुकेश साह का पूरा परिवार चुपचाप सब कुछ सहता रहा। बदमाशों के फरार होने के बाद जब शोर मचाया गया, तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।
बिहार में अपराध और कानून-व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले पढ़ने के लिए जुड़े रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।