पटना के महुआबाग इलाके में आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बन रही कथित आलीशान हवेली को लेकर सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस निर्माणाधीन इमारत का वीडियो अपने एक्स हैंडल से साझा करते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा है।
वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा कि "लालू के समाजवाद का मतलब लूट-खसोट से संपन्न परिवार है।" पार्टी ने आरोप लगाया कि जनता के नाम पर राजनीति करने वाले लालू यादव का परिवार संपत्ति इकट्ठा करने में लगा है।
इसी मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि लालू परिवार पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। नीरज कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई गई तो “लूट-खसोट की संपत्ति को ईडी जब्त कर सकती है।”
बीजेपी के इस हमले के बाद बिहार की सियासत में नए सिरे से गर्माहट आ गई है। हालांकि इस पूरे मामले पर आरजेडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बिहार की राजनीति की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें—मिथिला हिन्दी न्यूज।