संवाद
एक महिला ने युवक पर खुद को भारतीय नौसेना का अधिकारी बताकर शादी का झांसा देने और लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से जसीम नामक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने स्वयं को नौसेना में अधिकारी बताया और इसी बहाने महिला व उसके परिवार का भरोसा जीत लिया। इसके बाद उसने शादी का वादा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाए और कई महीनों तक उसका शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपी कई बार बहाने बनाकर महिला के घर भी ठहरा।
दूसरी महिला से संपर्क के बाद खुला राज
पीड़िता ने बताया कि हाल ही में दुबई में रहने वाली एक महिला ने उससे संपर्क किया और आरोपी के साथ लंबे समय से संबंध होने की जानकारी दी। इसके बाद जब पीड़िता ने जसीम से उसके परिवार, नौकरी और निजी जानकारी को लेकर सवाल किए तो वह टालमटोल करने लगा। इसी से पीड़िता को ठगी और धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देश, अपराध और समाज से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज