नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश मेघालय हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के प्रस्तावित तबादले को देखते हुए की गई है।
सूत्रों के अनुसार, कॉलेजियम की बैठक में इस पर सहमति बनी है और केंद्र सरकार को जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे के नाम की अनुशंसा भेजी गई है। जस्टिस डेरे बॉम्बे हाईकोर्ट में कई अहम और चर्चित मामलों की सुनवाई कर चुकी हैं और न्यायिक क्षेत्र में उनके अनुभव को काफी अहम माना जा रहा है।
यदि केंद्र सरकार की ओर से इस सिफारिश को मंजूरी मिल जाती है, तो जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे मेघालय हाईकोर्ट की नई मुख्य न्यायाधीश होंगी। इससे पहले भी वे अपने सख्त और संतुलित फैसलों के लिए चर्चा में रही हैं।
न्यायपालिका से जुड़ी हर बड़ी और विश्वसनीय खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।