दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज (गुरुवार) लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बड़ा फैसला सुना सकती है। राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव सहित पारिवारिक सदस्यों व अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएं या नहीं, इस पर कोर्ट अपना निर्णय दे सकती है।
सीबीआई द्वारा दर्ज इस केस में आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई थी। मामले में कई बार सुनवाई हो चुकी है, और अब कोर्ट का फैसला तय करेगा कि आगे ट्रायल किस आधार पर चलेगा।
आज का दिन राजनीतिक और कानूनी दोनों ही नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि फैसला आने के बाद केस की दिशा स्पष्ट हो जाएगी।
बिहार और राष्ट्रीय राजनीति की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज.