जयपुर/दिल्ली। राजस्थान के जयपुर जिले के चोमू इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा और पथराव की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अतिक्रमण विरोधी अभियान का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यदि मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण है तो उसे हटाया नहीं जाएगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के विरोध या दबाव से डरने वाली नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कानून सभी के लिए समान है और अवैध अतिक्रमण चाहे कहीं भी हो, उसे हटाया जाएगा। गिरिराज सिंह ने राजस्थान सरकार की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि जयपुर के चोमू इलाके में मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हाल ही में पथराव और हिंसा की घटना हुई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पाया था।
केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद सियासी माहौल भी गरमा गया है। एक ओर जहां सरकार कानून व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।
👉 देश और राज्यों की सियासत से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज