बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दफ्तर के बाहर हाल ही में लगे निशांत के पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। इन पोस्टरों में उनकी तस्वीर प्रमुखता से दिखाई दे रही है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें आगे लाने की तैयारी में है।
हालांकि जदयू नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट किया था कि राजनीति में आने का अंतिम निर्णय निशांत खुद ही करेंगे। पार्टी ने किसी तरह का आधिकारिक संकेत देने से इनकार किया है। इसके बावजूद नए पोस्टरों का सामने आना कई राजनीतिक संदेश देता दिख रहा है।
ये पोस्टर ऐसे समय पर लगाए गए हैं, जब जदयू ने राज्य में अपना सदस्यता अभियान शुरू किया है। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक इसे पार्टी की अंदरूनी रणनीति का हिस्सा भी मान रहे हैं, ताकि कार्यकर्ताओं और जनता के बीच एक नया चेहरा पेश किया जा सके।
निशांत कुमार लंबे समय से राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए हुए हैं और वह आम तौर पर सार्वजनिक जीवन से भी दूर रहते हैं। ऐसे में उनकी संभावित राजनीतिक एंट्री के संकेत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।
बिहार की राजनीति से जुड़ी हर ताज़ा खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।