बिहार के समस्तीपुर जिले में भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या के बाद सियासत सुलग गई है। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्य सरकार और गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर सीधा हमला बोला है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जो सरकार अपने ही भाजपा नेता को सुरक्षा नहीं दे पाई, वह आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सत्ताधारी दल के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की हालत क्या होगी।
गौरतलब है कि बुधवार शाम करीब पांच बजे समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर घाट के पास बदमाशों ने भाजपा नेता रूपक सहनी (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त रूपक सहनी अपनी फोटोस्टेट की दुकान में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रूपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर, इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की घेराबंदी शुरू हो गई है।
👉 बिहार की राजनीति, अपराध और कानून-व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।