पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इससे पहले भी जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह की मांग उठती रही है। कुछ दिन पहले निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल तक की थी।
अब राजधानी पटना में पोस्टरों के जरिए फिर से यह मांग सामने आई है। पटना की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों में निशांत कुमार से राजनीति में आने की अपील की गई है। पोस्टर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की ओर से लगाए गए हैं।
पोस्टर में नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ लिखा गया है—
“चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार। अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार।”
इन पोस्टरों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि जिस तरह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुरक्षित और विकसित हुआ है, उसी तरह निशांत कुमार को आगे आकर जदयू में युवाओं की भूमिका मजबूत करनी चाहिए। हालांकि, इस मांग पर अब तक निशांत कुमार या जदयू के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर और अपडेट के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।