नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव की अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात हुई। करीब 229 दिनों बाद हुई यह भेंट राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ पारिवारिक दृष्टि से भी बेहद अहम मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद तेज प्रताप यादव अपनी बहन व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, जहां लालू प्रसाद यादव ठहरे हुए हैं। इसी दौरान पिता–पुत्र की मुलाकात हुई। तेज प्रताप ने लालू प्रसाद का आशीर्वाद लिया और उनसे पारिवारिक बातचीत भी हुई।
सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने इस अवसर पर मकर संक्रांति के मौके पर पटना में आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। तेज प्रताप ने भरोसा जताया कि लालू प्रसाद यादव इस पारंपरिक आयोजन में जरूर शामिल होंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब राजद में अंदरूनी समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। ऐसे में इस मुलाकात के राजनीतिक संकेत भी निकाले जा रहे हैं, हालांकि परिवार की ओर से इसे पूरी तरह निजी बताया जा रहा है।
देश, बिहार और राजनीति की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज