आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। Jio-bp पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहकों को प्रति लीटर ₹2 तक की छूट दी जा रही है। यह विशेष छूट Jio-bp के “Happy Hours” ऑफर के तहत दी जा रही है, जो रोजाना सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लागू है।
मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित Jio-bp पेट्रोल पंप पर यह ऑफर उपलब्ध है, जहां बड़ी संख्या में वाहन चालक इस छूट का लाभ उठाते नजर आ रहे हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच यह ऑफर आम उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि यह छूट सभी Jio-bp पेट्रोल पंपों पर लागू नहीं है। यह सुविधा केवल चुनिंदा Jio-bp मोबिलिटी स्टेशनों पर ही दी जा रही है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि पेट्रोल भरवाने से पहले संबंधित पेट्रोल पंप पर इस ऑफर की जानकारी और शर्तों की पुष्टि अवश्य कर लें।
ईंधन की महंगाई के दौर में Jio-bp का यह कदम उपभोक्ताओं को कुछ हद तक राहत देने वाला माना जा रहा है।
पेट्रोल-डीजल, बिहार और स्थानीय खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज