कब देश को मिलेगी पहली बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने बता दी तारीख


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल बुलेट ट्रेन को लेकर देश को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय रेल को नई रफ्तार देने वाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग को लेकर रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने नए साल के मौके पर बड़ा ऐलान कर दिया है।

एबीपी न्यूज के सवाल पर रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने 1 जनवरी 2026 को कहा कि देश को उसकी पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक मिल जाएगी। इस दौरान उनका मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—
“बुलेट ट्रेन का टिकट खरीद लीजिए, अगले साल बुलेट ट्रेन भी आ जाएगी।”


पीएम मोदी ने किया था बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा

इससे पहले 16 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में अंडर कंस्ट्रक्शन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया था। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) के निर्माण कार्य की समीक्षा की और साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात भी की थी।

पीएम मोदी ने कर्मचारियों से कहा था कि
“बुलेट ट्रेन हमारी पहचान है। यह उपलब्धि हमारी, आपकी और सरकार की है।”
उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, समय-सीमा और आ रही चुनौतियों को लेकर भी जानकारी ली थी।


सबसे पहले इन शहरों में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई करीब 508 किलोमीटर है। इसमें से

  • 352 किलोमीटर गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में
  • 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है।

यह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर इन प्रमुख शहरों को जोड़ेगा—
साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई।


85 प्रतिशत पुल पर बना है बुलेट ट्रेन कॉरिडोर

बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा पुलों पर तैयार किया जा रहा है।
अब तक 326 किलोमीटर पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है।
कुल 25 बड़े पुलों में से 17 पुलों का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।


देश, इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे से जुड़ी ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए
मिथिला हिन्दी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.