हाजीपुर। वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चोरी का सामान छिपाने के आरोप में डीआईजी ने लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और एसआई सुमन कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद की गई है।
मामला एक कुख्यात चोर से जुड़ा है, जिसके घर से लाखों रुपये के आभूषण और नकद राशि बरामद की गई थी। आरोप है कि इतनी बड़ी बरामदगी के बावजूद पुलिस ने न तो नियमानुसार वीडियोग्राफी कराई और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी सार्वजनिक की। जांच में यह भी सामने आया कि बरामद सामान को जानबूझकर छिपाने की कोशिश की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों को जब इस मामले की सूचना मिली तो पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीआईजी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं।
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
👉 बिहार के अपराध और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।