बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के करीब दो महीने बाद जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर सक्रिय नजर आए। शुक्रवार को पीके जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पटना के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
परिजनों से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने छात्रा की मौत को बेहद गंभीर मामला बताते हुए उन्हें न्याय दिलाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े, मुख्यमंत्री से मिलना पड़े या फिर सड़क पर बैठकर आंदोलन करना पड़े, तो वे हर कदम उठाने को तैयार हैं। पीके ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषियों को सजा दिलाए बिना वे पीछे नहीं हटेंगे।
प्रशांत किशोर की इस सक्रियता को सियासी हलकों में भी अहम माना जा रहा है। चुनावी हार के बाद यह उनकी पहली बड़ी सार्वजनिक गतिविधि मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर एक संवेदनशील सामाजिक मुद्दे को उठाया है। माना जा रहा है कि जन सुराज पार्टी आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर आंदोलन का रास्ता भी अपना सकती है।
👉 बिहार की राजनीति और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।