मधुबनी जिले में जनवरी के अंतिम सप्ताह बैंक से जुड़े कामकाज पर असर पड़ने वाला है। लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक यूनियनों की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल के ऐलान के साथ ही छुट्टियों के चलते बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को रविवार है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी बैंक अवकाश पर रहेंगे, जबकि 27 जनवरी को बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। इस तरह मधुबनी में 24 से 27 जनवरी तक लगातार चार दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे 23 जनवरी तक अपने जरूरी बैंकिंग कार्य, जैसे नकद निकासी, जमा, चेक क्लीयरेंस और अन्य लेनदेन निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें करीब पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को होने वाली हड़ताल पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बुलाई गई है। इसका सीधा असर देशभर के बैंकों के साथ-साथ मधुबनी जिले में भी देखने को मिलेगा।
👉 बिहार और मधुबनी की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।