देश के चर्चित लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) घोटाले में आज लालू परिवार के लिए दिन बेहद अहम रहा। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।
वहीं, इस मामले में आरोपी लालू यादव की बेटी मीसा भारती और हेमा यादव अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहीं। सुनवाई के दौरान अदालत ने बड़ा फैसला लेते हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाले में मार्च महीने से नियमित रूप से मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।
इस फैसले के बाद लालू परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले की सुनवाई तेज होगी और राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई देगी।
👉 बिहार की राजनीति और बड़ी अदालती खबरों के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज