बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग अब और तेज होती नजर आ रही है। जदयू नेता केसी त्यागी के बाद अब केंद्रीय मंत्री और हम सेकुलर के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी इस मांग का खुलकर समर्थन किया है।
शनिवार को जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा—
“भारत रत्न नीतीश कुमार जी… ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा ना।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अपने फैसलों से सभी को चौंकाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से नवाजे जाने का फैसला लेकर एक बार फिर सबको चौंका सकते हैं।
मांझी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक जानकार इसे नीतीश कुमार की छवि, उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव और सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यों के समर्थन के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, जदयू पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि केसी त्यागी का बयान उनका निजी विचार था, लेकिन अब मांझी के समर्थन से इस मुद्दे को नई धार मिलती दिख रही है।
👉 बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।