बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार तड़के एक बड़े हादसे के कारण रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। माड़ीपुर के पास मोतिहारी की ओर जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के समीप एक लोड ट्रक रेलवे की ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) से सट गया।
बताया जा रहा है कि ओएचई के बिजली तारों से ट्रक के संपर्क में आते ही उसमें आग लग गई। आग की वजह से ओएचई टूटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद इस सेक्शन में विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। इसके चलते माड़ीपुर के पास रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय और क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी घटनास्थल पर तैनात की गई। रेलवे द्वारा क्षतिग्रस्त ओएचई को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा सके।
इस हादसे के कारण कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गईं, जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
👉 बिहार और रेल से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।